चुनावी सर्वे में ओबामा से आगे रोमनी - Zee News हिंदी

चुनावी सर्वे में ओबामा से आगे रोमनी

 

वॉशिंगटन : एक चुनावी सर्वेक्षण के नतीजों में रिपलब्किन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी को मौजूदा राष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा के मुकाबले तीन फीसदी की मामूली बढ़त हासिल हुई है।

 

‘सीबीएस न्यूज-दि न्यूयॉर्क टाइम्स’ की ओर से पिछले महीने कराए गए सर्वेक्षण में ओबामा और रोमनी को एकसमान 46 फीसदी मत हासिल हुए थे, लिहाजा ताजा सर्वेक्षण के नतीजे काफी अहम हैं।

 

न्यूज चैनल ‘सीबीएस न्यूज’ के मुताबिक, 11-13 मई के बीच कराए गए सर्वेक्षण के नतीजे बताते हैं कि 46 फीसदी पंजीकृत मतदाता रोमनी के पक्ष में मतदान करेंगे जबकि 43 फीसदी ओबामा को अपना मत देंगे।

 

सर्वेक्षण के नतीजे यह संकेत देते हैं कि समलैंगिक विवाह के मुद्दों पर हालिया विवाद के बावजूद अर्थव्यवस्था ही लोगों की पहली प्राथमिकता है ।

 

गौरतलब है कि ओबामा ने पिछले हफ्ते समलैंगिक विवाह का समर्थन किया था।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 13:36

comments powered by Disqus