चुनावों के दौरान पाक में तैनात होंगे 70,000 सैनिक

चुनावों के दौरान पाक में तैनात होंगे 70,000 सैनिक

चुनावों के दौरान पाक में तैनात होंगे 70,000 सैनिकइस्लामाबाद: पाकिस्तान में चुनाव से सम्बंधित कार्यो के लिए 70,000 सैनिकों की तैनाती शुरू कर दी गई है जो इस दौरान सुरक्षा और शांति एवं व्यवस्था पर नजर रखेंगे। यह जानकारी सेना के एक प्रवक्ता ने दी। पाकिस्तान में संसद के निचले सदन नेशनल एसेम्बली और चार प्रांतीय विधानसभाओं पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और खैबर पख्तुनख्वा के लिए 11 मई को चुनाव कराए जाएंगे।

मेजर जनरल असीम सलीम बाजवा ने कहा कि इस दौरान सेना विभिन्न तरह की जिम्मेदारियां सम्भालेगी। इनमें मतपत्रों की छपाई वाले प्रिंटिंग प्रेस की सुरक्षा, मतपत्रों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाना, चुनाव से सम्बंधित सामग्री निर्वाचन अधिकारियों तक सुरक्षित पहुंचाना और मतदान केंद्रों की सुरक्षा शामिल है।

बाजवा ने बताया कि यहां मतपत्रों की छपाई 19 अप्रैल से जारी है और सैनिक इसकी सुरक्षा में लगे हैं।

उनके मुताबिक, इस दौरान पुलिस और अर्धसैनिक बल मतदान केंद्रों की सुरक्षा करेंगे तथा क्विक रिस्पांस फोर्स इसमें सहयोग करेगा। इसके साथ ही सुरक्षा की विस्तृत योजना बनाई गई है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना के मद्देनजर क्विक रिस्पांस फोर्स के हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया गया है। इस दौरान 50 हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 3, 2013, 12:08

comments powered by Disqus