Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 12:08

वाशिंगटन : अमेरिका के एक वरिष्ठ सीनेटर ने कहा है कि बोस्टन विस्फोटों के दोनों संदिग्ध चेचेन्याई भाइयों ने कथित तौर पर अमेरिका में आधुनिक हथियार बनाये। रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर सैक्सबी कैंमब्लिस ने कैपिटोल हिल के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने अमेरिका में हथियारों का निर्माण किया। क्या उन्होंने अमेरिका में या इससे बाहर कोई प्रशिक्षण या प्रेरणा या कोचिंग ली? इस सब की अभी जांच चल रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अभी तक इसका उत्तर नहीं है, लेकिन यह जाहिर है कि ये कुछ हद तक आधुनिक हथियार थे।’’ सीनेटर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह जांच अभी जारी है। हमारे पास हिरासत में मौजूद व्यक्ति से न्यूनतम जानकारी मिली है। लेकिन हम इस बात पर ध्यान रख रहे हैं कि कानून लागू करने वाली सभी एजेंसियों को सारी जानकारी मिल रही है या नहीं। अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो हम इसका हल निकालेंगे।’’
अमेरिका के बोस्टन शहर में मैराथन के दौरान हुये दो विस्फोटों की साजिश रचने वाले दो संदिग्ध चेचेनयाई भाइयों की पहचान तामेरलान सारनाएव (26साल) और जोखर सारनाएव (19साल) के तौर पर हुयी है। इन विस्फोटों में 3 लोग मारे गये थे और 200 से अधिक लोग घायल हुये।
तामेरलान मारा गया है जबकि जोखर को शुक्रवार को एक नाव से गिरफ्तार किया गया। मीडिया की कई खबरों में कहा गया है कि जोखर ने जांचकर्ताओं को बताया है कि वह और उसका भाई अफगानिस्तान एवं इराक में अमेरिका के युद्ध से प्रेरित हुये। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 12:08