Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 18:40
वाशिंगटन : अमेरिका स्थित एक प्रतिष्ठित पत्रकार संगठन ने दिल्ली पुलिस से उस समाचार चैनल के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करने का आग्रह किया है जिसने पिछले हफ्ते मारी गई दिल्ली सामूहिक बलात्कार की पीड़ित के मित्र के साथ साक्षात्कार किया था।
कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट के एशिया संयोजक बॉब डिएत्ज ने कहा,‘यह प्राथमिकताओं के गलत हो जाने का उदाहरण है। अधिकारी उस समाचार चैनल से भिड़कर शायद ही पीड़ित के अधिकारों की रक्षा कर रहे हैं जो लड़की की जान लेने वाले उस भयानक अपराध के ब्यौरे को सामने ला रहा है।’
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार रात साक्षात्कार दिखाने वाले समाचार चैनल जी न्यूज के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला किया था।
डिएत्ज ने एक वक्तव्य में कहा,‘पुलिस को मामला दर्ज करने की अपनी गलत योजना को तत्काल छोड़ देनी चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 18:40