चोगम बैठक के बाद उप राष्ट्रपति स्वदेश रवाना - Zee News हिंदी

चोगम बैठक के बाद उप राष्ट्रपति स्वदेश रवाना

पर्थ: भारत के उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों (चोगम) की तीन दिवसीय बैठक में शामिल होने के बाद सोमवार को स्वदेश रवाना हो गए।

 

चोगम शिखर बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे अंसारी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी, श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और कई अन्य नेताओं से अनौपचारिक मुलाकात की। उधर, आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के साथ उनकी कोई द्विपक्षीय बातचीत नहीं हुई।
चोगम शिखर बैठक के आखिरी दिन रविवार को अंतिम प्रस्ताव में दोहा बैठक के दौरान आए गतिरोध का उल्लेख करने के साथ ही यह आग्रह किया गया है कि दिसंबर में होने वाली विश्व व्यापार संगठन की व्यापार मंत्री स्तर की बैठक में ठोस प्रगति और औपचारिक तौर पर संरक्षणवादी विरोधी संकल्प को लेकर प्रतिबद्धता जताई जाए।

 

चोगम की ओर से, अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर एक सामूहिक सम्मेलन को लेकर बातचीत को अंतिम रूप देने के लिए प्रयास तेज किए जाने का भी आह्वान किया गया है। यह आतंकवाद को लेकर भारत के रुख के प्रति एक तरह की सहमति भी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 31, 2011, 13:56

comments powered by Disqus