चौधरी परवेज इलाही बने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री

चौधरी परवेज इलाही बने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री

चौधरी परवेज इलाही बने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्रीइस्लामाबाद : सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख सहयोगी दल पीएमएल-क्यू के शीर्ष नेता चौधरी परवेज इलाही पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त नए प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ की नयी मंत्रिपरिषद में पीएमएल-क्यू के 15 सांसदों को शामिल किया गया है जिससे मंत्रियों की संख्या अब 53 हो गई है। इलाही (66) के पास पहले से ही रक्षा उत्पादन एवं उद्योग विभाग है।

कल रात कैबिनेट डिवीजन द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि इलाही को तत्काल प्रभाव से और अगले आदेशों तक उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाता है। इसमें कहा गया, इस कदम का मतलब यह नहीं है कि उन्हें किसी भी तरह से प्रधानमंत्री की कोई शक्तियां मिल जाएंगी। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कल शाम राष्ट्रपति परिसर में आयोजित एक समारोह में पीएमएल-क्यू के 15 अन्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। आठ सांसदों को संघीय मंत्री और सात अन्य को राज्य मंत्री बनाया गया है।

सरदार बहादुर खान सेहर, लियाकत अब्बास भट्टी, सरदार तालिब हुसैन नकाई, शेख वकास अकरम, अनवर अली चीमा, गोउस बुख्श मेहर, जाम मुहम्मद यूसफ और चौधरी वजाहत हुसैन ने संघीय मंत्री के रूप में शपथ ली।
राणा आसिफ तौसीफ, मलिक नौमान अहमद लांगरियाल, सरदार शाहजहां यूसफ, सीनेटर सईद खान मंडोखेल, चौधरी गियास अहमद मेला, अकरम मसीह गिल और ख्वाजा शिराज महमूद को राज्य मंत्री बनाया गया है। प्रधानमंत्री अशरफ, पीएमएल-क्यू प्रमुख चौधरी शुजात हुसैन, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री असलम रायसानी और काबीना सदस्य समारोह में मौजूद थे।

गत 23 जून को अशरफ के साथ 38 सासंदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी । 27 ने संघीय मंत्री और 11 अन्य ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी । मंत्रिपरिषद में फिलहाल 53 सदस्य हैं । जब विभागों का आवंटन किया गया तो इलाही को वही विभाग मिले जो उनके पास पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के कार्यकाल में थे ।

वह पीएमएल-क्यू के एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्हें 23 जून को शपथ दिलाई गई और रक्षा उत्पादन तथा उद्योग विभाग दिए गए । आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कल शाम शपथ लेने वाले पीएमएल..क्यू मंत्रियों के विभागों के बारे में जल्द ही घोषणा होने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 26, 2012, 18:58

comments powered by Disqus