छत से गाय गिरने से बिस्तर पर सो रहे व्यक्ति की मौत

छत से गाय गिरने से बिस्तर पर सो रहे व्यक्ति की मौत

लंदन : अपनी तरह की एक दुर्लभ घटना में एक टन वजनी एक गाय के एक घर की छत पर गिर जाने से उसके नीचे बिस्तर पर सो रहे 45 वर्षीय ब्राजीलियाई व्यक्ति की मौत हो गई। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक जोआओ मारिया डी सोउजा अपनी पत्नी लेनी के साथ सो रहा था कि तभी काराटिंगा में उनके घर की छत पर से एक गाय उसके उपर आ गिरी जिससे इस दुर्घटना में उनकी पत्नी बाल बाल बच गई । माना जा रहा है कि यह गाय पास के एक फार्म से निकल भागी थी और दंपत्ति के घर की छत पर चढ़ गई।

नालीदार छत ने उसे रास्ता दे दिया और यह एक टन वजनी गाय डी सूजा की ओर बिस्तर पर गिर गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी पत्नी और गाय को कोई चोट नहीं आई है। बचावकर्मी टूटे हुये पैरों के साथ डी सूजा को अस्पताल ले गये। उसे कहीं और चोट नहीं आई थी। डीसूजा चेतनावस्था में था और सामान्य रूप से बात कर रहा था। पारिवार के लोगों ने बताया कि हालांकि कई घंटे बाद व्यक्ति की डाक्टरों के इंतजार में आंतरिक रक्तस्राव से मौत हो गई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 14, 2013, 20:15

comments powered by Disqus