Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 22:24
बीजिंग : चीन में नर्सिंग की छात्राओं के कपड़े उतरवाने वाले एक पुरुष शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। शिक्षक ने एक परीक्षा लेने के नाम पर छात्राओं को पूरी तरह निर्वस्त्र होने का आदेश दिया और उनके निजी अंगों को भी छुआ।
‘गुआंगझोउ डेली’ अखबार के मुताबिक हुनान प्रांत के हेंग्यांग शहर स्थित ‘यूनीवर्सिटी ऑफ साउथ चाइना’ के शिक्षक यू जिआहुआ ने मरीजों के शरीर का परीक्षण करने का तरीका सिखाने का बहाना बनाते हुए ‘स्कूल ऑफ नर्सिंग’ की छात्राओं को उनके पूरे कपड़े उतारने का आदेश दिया। शिक्षक ने सभी छात्राओं को धमकी दी कि कपड़े नहीं उतारने वालों को पिछले महीने हुई परीक्षा में फैल कर दिया जाएगा।
अखबार के अनुसार, छात्राओं को उसकी अवहेलना करने की हिम्मत नहीं हुई लेकिन बाद में उन्होंने एक ऑनलाइन पोस्ट में शिकायत करते हुए लिखा, ‘अपने कपड़े उतारो या फिर फेल हो जाओ’। इस पोस्ट के कारण लोगों में शिक्षक के खिलाफ काफी रोष है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 22:24