छुट्टियां मनाने मार्थाज विनेयार्ड द्वीप पहुंचे ओबामा

छुट्टियां मनाने मार्थाज विनेयार्ड द्वीप पहुंचे ओबामा

छुट्टियां मनाने मार्थाज विनेयार्ड द्वीप पहुंचे ओबामामैसाचुसेट्स : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वह मार्थाज विनेयार्ड द्वीप पर हमेशा की तरह छुट्टियों का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। ओबामा कल सुबह पत्नी मिशेल और बेटियों मालिया तथा साशा को पश्चिम तिसबुरी में मैनुएल एफ कोरेलस वन्य क्षेत्र से होते हुए बाइक राइड पर ले गये।

शाम को ओबामा परिवार रात्रिभोज के लिए ओक ब्लफ्स में वरिष्ठ सलाहकार वैलेरिया जारेट के घर गया। व्हाइट हाउस ने बताया कि ओबामा को उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसैन राइस ने मिस्र में हिंसा के बारे में जानकारी दी। ओबामा का रविवार को वाशिंगटन लौटने का कार्यक्रम है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 17, 2013, 10:15

comments powered by Disqus