छोटी सुनामी से सोलोमन के सैकड़ों गांव तबाह

छोटी सुनामी से सोलोमन के सैकड़ों गांव तबाह

सिडनी : भूकंप के बाद आयी छोटी सुनामी ने सोलोमन द्वीपसमूह के गांवों में कहर बरपा दिया। दक्षिण प्रशांत द्वीपसमूह में घर मलबों में तब्दील हो गया और शवों के मिलने का सिलसिला जारी है।

पूर्वी सोलोमन का सांता क्रूज द्वीप कल शक्तिशाली भूकंप के बाद 1.5 मीटर ऊंची छोटी सुनामी की चपेट में आ गया। पांच गांवों में करीब 100 घर पूरी तरह से मलबे में बदल गए। प्रधानमंत्री के एक प्रवक्ता जार्ज हर्मिंग ने कहा कि कल छह लोग मारे गए थे। आज तीन और शव का पता चला है लेकिन मृतकों के बारे में अभी ठोस जानकारी नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि कई लोग अब भी लापता हैं। कुछ लोग डर के मारे घर नहीं लौटे हैं। 8.0 तीव्रता के भूकंप से सुदूरपूर्व में स्थित तेमोटू के सांता क्रूज में लता शहर कांप उठा था। सुनामी के कारण स्थानीय हवाईअड्डे पर पानी आ जाने के कारण राहत पहुंचाने में भी बाधा आयी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 7, 2013, 15:57

comments powered by Disqus