जन विद्रोह के बीच ट्यूनिशिया में चुनाव शुरू - Zee News हिंदी

जन विद्रोह के बीच ट्यूनिशिया में चुनाव शुरू

ट्यूनिशिया: अरब जगत में चल रहे जन विद्रोह की जन्म स्थली ट्यूनिसिया में जिने इल अबिदिन के तानाशाही शासन के अंत के नौ महीने बाद रविवार को अपनी तरह का पहला स्वतंत्र चुनाव की शुरुआत हो चुकी है जिसमें एक इस्लामिक पार्टी के जीतने की प्रबल संभावना है।

 

 

स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान में भाग लेने के लिये 72 लाख मतदाता है जो 217 सदस्यीय संविधान सभा का चुनाव करेंगे जो दशकों के तानाशाही शासन के बाद नया संविधान लिखेगी।
इस बहुदलीय निकाय के समक्ष मसौदा तैयार करने की अवधि के लिये एक अंतरिम राष्ट्रपति और कार्यवाहक सरकार के गठन की चुनौती होगी । यह अवधि कम से कम एक साल तक हो सकती है।

 

बेन अली के समय में प्रतिबंधित इन्नहदा पार्टी देश में हो रहे पहले स्वतंत्र चुनाव में सबसे अधिक मत हासिल कर सकती है।

 

संविधान सभा को इस बात का फैसला करना होगा कि देश में किस प्रकार की सरकार होगी और किस तरह से मूलभूत स्वतंत्रता की गारंटी दी जाये। लोगों को भय है कि इन्नहादा अपने आश्वासन के बावजूद देश की महिलाओं के अधिकार कम करने समेत कई अन्य ऐसे ही काम कर सकती है।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 15:54

comments powered by Disqus