...जब ओबामा की बेटियों का स्कूल खाली कराना पड़ा

...जब ओबामा की बेटियों का स्कूल खाली कराना पड़ा

...जब ओबामा की बेटियों का स्कूल खाली कराना पड़ावॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटियां जिस स्कूल में पढ़ती हैं उसे, परिसर में एक संदिग्ध थैला पड़े होने की खबर मिलने के बाद कुछ देर के लिए खाली कराना पड़ा।

स्कूल के परिसर में संधिग्ध थैला पड़े होने की खबर फोन पर दी गई जिससे वहां दहशत फैल गई और खुफिया सेवाओं तथा सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया। जांच के बाद पता चला कि यह थैला वास्तव में किसी बच्चे का पीठ के पीछे लगाने वाले बैक पैक था।

वॉशिंगटन मैगजीन की खबर के अनुसार, स्कूल की आपातकालीन सतर्कता प्रणाली ने दिन में कहा ‘सिडवेल फ्रैंड्स स्कूल से एक आपात संदेश है। एक संदिग्ध फोन कॉल के बाद विस्कोन्सिन एवेन्यू परिसर की इमारतें खाली करा दी गईं। आगे की सूचना मिलने पर आपको जानकारी दी जाएगी।’ 14 वर्षीय मालिया और 11 वर्षीय साशा ओबामा वाशिंगटन स्थित सिडवेल फ्रैंड्स स्कूल में पढ़ती हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 10:38

comments powered by Disqus