Last Updated: Friday, November 16, 2012, 13:39
इस्लामाबाद: रावलपिंडी हवाईअड्डे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक विमान में सवार यात्री आज उस वक्त बाल बाल बच गए जब हवाईअड्डे से उड़ान भरने के समय विमान के एक टायर में आग लग गई। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।
गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र के गवर्नर और गृह सचिव भी इस विमान के यात्रियों में शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह ही पहिए के टायर में आग लगने के बाद विमान हवाईपट्टी से दूर फिसल गया। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री और चालकदल के सदस्य सकुशल हैं ।
विमान और उसमें सवार कुल यात्रियों की संख्या का तत्काल पता नहीं चला है । बाद में यात्रियों को एक अन्य विमान से गिलगिट भेजा गया। सरकारी पीआईए धन की कमी से जूझ रही है और पिछले कई महीनों में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट ने पीआईए के विमानों के खराब रखरखाव को उजागर किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 13:38