जब तक सुरक्षित हो, रूस में रहो स्नोडेन: पिता

जब तक सुरक्षित हो, रूस में रहो स्नोडेन: पिता

जब तक सुरक्षित हो, रूस में रहो स्नोडेन: पितामास्को : अमेरिका की गोपनीय जानकारी का खुलासा करने वाले एडवर्ड स्नोडेन के पिता ने अपने बेटे को सलाह दी है कि जब तक वह सुरक्षित है, उन्हें रूस में ही रहना चाहिए।

लोन स्नोडेन ने रशिया24 चैनल पर प्रसारित साक्षात्कार में कहा, एडवर्ड, मुझे आशा है कि तुम इस कार्यक्रम को देख रहे होगे। आपका परिवार कुशल है। हम सभी आपसे प्यार करते हैं। हमें आशा है कि आप स्वस्थ होंगे, हमें आशा है कि आप अच्छे होंगे, मैं आपको जल्द देखने की आशा करता हूं लेकिन मैं चाहता हूं कि आप सुरक्षित रहें। मैं चाहता हूं कि आप सुरक्षित स्थल खोजें।

अमेरिकी निगरानी कार्यक्रमों के बारे में सूचनाएं लीक करने के बाद हांगकांग से यहां आए एडवर्ड स्नोडेन 23 जून से मास्को के बाहर शेरेमेत्योवो हवाई अड्डे पर मौजूद हैं। वह रूस में अस्थायी शरण के आग्रह पर जवाब का इंतजार कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 19:06

comments powered by Disqus