...जब रिपब्लिकन सीनेटरों ने ओबामा को हराया

...जब रिपब्लिकन सीनेटरों ने ओबामा को हराया

...जब रिपब्लिकन सीनेटरों ने ओबामा को हराया वॉशिंगटन : दो रिपब्लिकन सीनेटरों सैक्सबी चैम्ब्लिस और बॉब कोर्कर ने गोल्फ के एक मैच में राष्ट्रपति बराक ओबामा को हरा दिया।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कल बताया कि ओबामा और उनके साथी डेमोक्रेट मार्क उडेल को दोनों रिपब्लिकन सांसदों ने हरा दिया। खेल खत्म होने के बाद अधिकारी ने बताया कि दोपहर को ओबामा तथा उडेल को सीनेटरों चैम्ब्लिस और कोर्कर ने हरा दिया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को सीनेटरों के साथ गोल्फ कोर्स में बहुत मजा आया। उनकी ज्यादातर बातचीत गोल्फ पर ही केंद्रित थी और कांग्रेस में विधेयकों को लेकर हुई हालिया बातचीत की कोई चर्चा नहीं हुई।

इससे पहले, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों दलों के सांसदों, खास कर रिपब्लिकन सीनेटरों के साथ ओबामा के गोल्फ खेलने का उद्देश्य यह देखना था कि देश के समक्ष आसन्न चुनौतियों में से कुछ में क्या समाधान को लेकर सहमति बनाई जा सकती है। कार्ने ने कहा कि ओबामा रिपब्लिकन सांसदों से मतभेद दूर करने के लिए हर तरह की कोशिश करने को तैयार हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 10:23

comments powered by Disqus