Last Updated: Friday, January 11, 2013, 13:57
वाशिंगटन: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं के कारण शस्त्र नियंत्रण से जुड़ी नीतियों को लेकर मंथन कर रहे व्हाइट हाउस को एक हिंदू संगठन ने अपना दृष्टिकोण दिया है, जिसमें उसने निजी अधिकारों और समाज के व्यापक कल्याण के बीच संतुलन बनाने की पैरवी की है।
‘हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन’ की ओर से उप राष्ट्रपति जो बाइडन को सिफारिशों की सूची सौंपी गई है। बाइडन ने विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों को अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया था। यह विरला मौका है जब किसी किसी महत्वपूर्ण राष्ट्रपति मुद्दे पर हिंदू संगठन का विचार मांगा गया है।
फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि हिंदू धर्म सभी प्राणियों के जन्मजात गौरव पर जोर देता है और समाज के कल्याण को भी स्वीकार्यता देता है। निजी अधिकारों और समाज के प्रति जिम्मेदारी के बीच संतुलन होना जरूरी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 13:57