जब हुई दुनिया की सबसे महंगी कार दुर्घटना

जब हुई दुनिया की सबसे महंगी कार दुर्घटना

लंदन: ‘फेरारी की सवारी’ का नाम दुनिया की सबसे महंगी कार दुर्घटना में शामिल हो गया है । चौंकिए मत, हम हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म की बात नहीं कर रहे बल्कि असल फेरारी की बात कर रहे हैं ।

दरअसल हुआ यूं कि अमेरिका में 2 करोड़ पाउंड (तकरीबन 170 करोड़ रूपये) की क्लासिक फेरारी चला रहा एक व्यवसायी दुर्घटना का शिकार हुआ । इसे दुनिया का सबसे महंगा कार हादसा माना जा रहा है ।

अरबपति क्रिस्टोफर कॉक्स फेरारी 250 जीटीओ में अपनी पत्नी एन के साथ जा रहे थे । मध्य फ्रांस में हुई इस दुर्घटना में एन का पांव टूट गया । कॉक्स फेरारी 250 जीटीओ की 50वीं सालगिरह में हिस्सा ले रहे थे । इस इतालवी स्पोर्ट्स कार को मोटरिंग जगत का पिकासो कहा जाता है ।

डेली मेल की रिपोर्ट में बताया गया कि दो करोड़ पाउंड से ज्यादा की कीमत वाली इन कारों की कुल संख्या महज 39 है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 23:15

comments powered by Disqus