जमात-उद-दावा इंटरनेट के जरिए लेता है चंदा

जमात-उद-दावा इंटरनेट के जरिए लेता है चंदा

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के चरमपंथी संगठन जमात-उद-दावा ने धन एकत्र करने और दुष्प्रचार फैलाने के लिए इंटरनेट एवं सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का इस्तेमाल बढ़ा दिया है।

साल 2008 में मुंबई हमले के बाद जमात की वेबसाइट और उसकी गतिविधियों पर अंकुश लगाया गया था। अब यह संगठन ट्विटर और फेसबुक पर सक्रिय हो गया है। जमात को लश्कर-ए-तैयबा का आमुख संगठन कहा जाता है। इसका सरगना हाफिज सईद है।

बीते 26 जुलाई को अपने ट्विटर एकाउंट और फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए संदेश में जमात ने अपने लिए अनुदान की अपील की थी।

संदेश में संगठन ने कहा, आप दान के लिए हमें संपर्क कर सकते है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे प्रतिनिधि आप तक जकात और फितरा लेने के लिए पहुंचे। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 18:34

comments powered by Disqus