Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 10:16
किंगस्टन (जमैका) : नौ पर्यटक जोड़ों ने जमैका के तट पर पूरी तरह निर्वस्त्र होकर शादी रचाई। न्यू जर्सी के बर्जेन काउंटी से आयी मिली सालास के लिए यह दृश्य अद्भुत था जहां उसने सनबाथ करते जोड़ों को परिणय सूत्र में बंधते देखा। हेडोनिजम टू बीच रिसोर्ट पर हुई इस शादी के बाद उन्होंने कहा, ‘यह शानदार था। यह एक परिकथा की तरह था।
वेलेंटाइन-डे पर शादी और मुफ्त में चार रातों के रहने की व्यवस्था के ऑफर ने अमेरिका और कनाडा के 100 से अधिक पर्यटक जोड़ों को आकर्षित किया था लेकिन इनमें से केवल 10 ने ही निर्वस्त्र होकर शादी रचाने की प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला किया। हेडोनिजम के सुपरक्लब की उपाध्यक्ष जेन ईसा नक्श ने बताया कि एक जोड़े ने एक दिन पहले खुद को प्रतियोगिता से अलग कर लिया।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 15:46