Last Updated: Friday, January 6, 2012, 17:29
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक विवादित क्षेत्र है और पूरे प्रदेश के भारत का अभिन्न हिस्सा होने के दावे को उसने खारिज कर दिया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने 4 जनवरी को अमेरिकी विदेश विभाग को उनकी वेबसाइट पर भारत का नक्शा गलत दिखाए जाने पर वक्तव्य जारी किया था जिसकी प्रतिक्रिया में
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित का यह बयान आया।
बासित ने कहा, ‘पाकिस्तान सरकार उस वक्तव्य में किए दावे को खारिज करती है कि पूरा जम्मू कश्मीर प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है। संयुक्त राष्ट्र ने अपने प्रासंगिक प्रस्तावों के जरिए सही स्थिति स्पष्ट की है। इसके मुताबिक जम्मू कश्मीर एक विवादित क्षेत्र है जिसकी अंतिम स्थिति अभी भी निर्धारित की जानी है।’ अमेरिकी विदेश विभाग ने बाद में भारत के नक्शे में सुधार कर लिया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 23:00