Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 23:16

लाहौर : लश्कर ए तैय्यबा के संस्थापक हाफिज सईद ने जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों के लिए धन एकत्र करने के मकसद से पाकिस्तान के सर्वाधिक आबादी वाले पंजाब प्रांत में एक अभियान चलाया है ।
जमात उद दावा की भी कमान संभालने वाले सईद ने कल लाहौर से 80 किलोमीटर दूर गुजरांवाला शहर का दौरा किया और अल मक्का सेंटर में गेंहू एकत्र किया।
सईद ने गुजरांवाला के लोगों से कहा, गेंहू की फसल के रूप में मुजाहिदीन की उदारता से मदद करने के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं । मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग आगामी मौसम में मक्के की फसल का अधिक से अधिक दान देंगे। इससे पूर्व गुजरांवाला में एक सभा को संबोधित करते हुए सईद ने दावा किया कि अमेरिका आर्थिक रूप से ध्वस्त हो चुका है और कोई भी देश उसे वित्तीय सहायता देकर उसे उबारना नहीं चाहता।
उसने चेतावनी दी, हमारे असहाय शासक नाटो के आपूर्ति मार्ग को फिर से खोलने पर बात कर रहे हैं लेकिन हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। उसने यह भी दावा किया कि नाटो के सभी देश जल्द ही बिखर जाएंगे। उसने अमेरिका पर पाकिस्तान और आईएसअई को बदनाम करने का आरोप लगाया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 23:16