जरदारी का मंडे मार्निंग पाकिस्तान में! - Zee News हिंदी

जरदारी का मंडे मार्निंग पाकिस्तान में!

इस्लामाबाद : अपने हृदय के इलाज के लिए दुबई गए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी रविवार देर रात स्वदेश लौट सकते हैं। पाकिस्तान के एक समाचार चैनल ने यह दावा किया है।

 

जियो न्यूज चैनल ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि जरदारी को चिकित्सकों ने स्वस्थ्य घोषित कर दिया है और उन्हें कहा गया है कि वह अपने सामान्य कामकाज फिर से कर सकते हैं। जरदारी (56) रविवार रात अपने विशेष विमान से कराची लौट सकते हैं। चैनल की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति का विमान हवाई अड्डे पर तैयार है। वहीं, उनके निजी कर्मचारियों के उनके साथ ही लौटने की संभावना है।

 

गौरतलब है कि जरदारी 6 दिसंबर को इलाज के लिए अचानक दुबई चले गए थे, जिसके चलते यह अटकलें लगाई जा रही थी कि उन्होंने अमेरिकी सेना को एक गोपनीय पत्र भेजे जाने के मद्देनजर देश की शक्तिशाली सेना द्वारा इस्तीफे के लिए दबाव डाले जाने पर ऐसा किया होगा। मई में अमेरिकी अभियान में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के मद्देनजर पाकिस्तान में तख्तापलट को रोकने के लिए इस पत्र के जरिए अमेरिका से मदद की गुहार लगाई गई थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 18, 2011, 21:57

comments powered by Disqus