`जरदारी किसी भी हालात के लिए तैयार`

`जरदारी किसी भी हालात के लिए तैयार`

`जरदारी किसी भी हालात के लिए तैयार`इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के प्रवक्ता फरहतुल्लाह बाबर ने कहा कि वह किसी भी हालात के लिए तैयार हैं और फिलहाल कराची में रह रहे हैं, जहां से वह राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखेंगे। जरदारी ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान में आम चुनाव समय पर होंगे। समाचार-पत्र `डॉन` में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, बाबर ने इन खबरों का भी खंडन किया कि जरदारी देश की अनिश्चित राजनीतिक स्थितियों से बचने के लिए दुबई जाने के बारे में सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे और किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं।"

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कराची में राष्ट्रपति के रहने का पाकिस्तानी मूल के कनाडाई मौलवी ताहिरुल कादरी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का अपना कार्यक्रम है। इस्लामाबाद या कहीं भी कादरी की उपस्थिति का राष्ट्रपति के कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 14:57

comments powered by Disqus