जरदारी की टिप्पणी से अमेरिका असहमत - Zee News हिंदी

जरदारी की टिप्पणी से अमेरिका असहमत

 

वाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की उस टिप्पणी को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पश्चिम एशिया में अमेरिका अपने ‘मन माफिक लोकतंत्र’ (टेलर मेड) थोप रहा है। अमेरिका का कहना है कि उस क्षेत्र में आंदोलन वहां के देशवासियों के हैं और वे लोग सिर्फ अपने अधिकारों की मांग कर रहे हैं।

 

विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी को भी उन लोगों के इन जमीनी आंदोलन पर सवाल उठाना चाहिए। वे लोग लंबे समय से अपनी सरकारों से ज्यादा आजादी की मांग कर रहे हैं, जो पाकिस्तानियों के पास है, अपनी सरकार को चुनने का अधिकार। विक्टोरिया जरदारी द्वारा अपनी पत्नी और पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की पुण्यतिथि पर की गई एक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रही थी।

 

अपने भाषण में अमेरिका की आलोचना करते हुए जरदारी ने आरोप लगाया था कि अमेरिका अरब देशों में अपने ‘मनमाफिक लोकतंत्र’ का समर्थन कर रहा है। विक्टोरिया ने कहा कि मैंने इसे नहीं देखा है इसलिए मैं उस पर सीधे टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूं।’’ बहरहाल उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी आमतौर पर उत्तरी अफ्रीका और पश्चिम एशिया के लोकतांत्रिक आंदोलनों को लेकर है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, December 30, 2011, 13:58

comments powered by Disqus