Last Updated: Friday, July 26, 2013, 14:53

इस्लामाबाद: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने तय किया कि वह चुनावों की तारीख पहले रख देने के विरोध में अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का बाहिष्कार करेगी।
पीपीपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राजा रब्बानी ने कहा कि चुनावों की तारीख को 6 अगस्त के बजाय 30 जुलाई को कर देने से प्रचार अभियान के लिए जरूरी अवधि में जबरदस्त कमी हुई है।
चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि चुनाव 6 अगस्त को होंगे। इस्लाम के पवित्र माह के 27वें दिन पड़ने वाली इस तारीख को पवित्र माना जाता है। पीएमएल-एन के प्रमुख राजा जफरूल हक ने मंगलवार को अदालत में याचिका दाखिल करके तारीख में परिवर्तन करने की अपील की।
उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को चुनाव की तारीख में बदलाव करते हुए इसे 30 जुलाई कर दिया। रब्बानी ने कहा कि यह हमारे अधिकारों और संविधान का उल्लंघन है क्योंकि अदालत ने हमारे विचार सुने बिना ही फैसला कर लिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 26, 2013, 14:53