'जरदारी के खिलाफ नहीं जाएगा पीपीपी का पीएम' - Zee News हिंदी

'जरदारी के खिलाफ नहीं जाएगा पीपीपी का पीएम'



लाहौर : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) का कोई भी प्रधानमंत्री राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने के लिए स्विट्जरलैंड के अधिकारियों से सम्पर्क नहीं करेगा।

 

गिलानी ने यह टिप्पणी जरदारी के खिलाफ कथित धन शोधन मामलों को फिर से खोलने के वास्ते स्विट्जरलैंड के अधिकारियों को पत्र लिखने से इनकार करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्वयं को अदालत की अवमानना का दोषी ठहराये जाने के तीन दिन बाद लाहौर स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कही।

 

उच्चतम न्यायालय ने एक मिनट से भी कम समय के लिए प्रतीक सजा दी और कुछ कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि दोषी साबित होने के बाद वह प्रधानमंत्री पद पर बने रहने के योग्य नहीं हैं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 30, 2012, 11:48

comments powered by Disqus