Last Updated: Thursday, December 15, 2011, 03:01
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को दुबई के अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जहां से वे स्वास्थ्य लाभ के लिये अपने निजी आवास चले गये हैं ।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने एक संक्षिप्त बयान में कहा ‘ राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है और वे दुबई में अपने आवास चले गये हैं । ’
बाबर ने इससे पहले कहा था कि जरदारी को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी । दुबई में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक शीर्ष नेता ने नाम जाहिर नहीं करने के अनुरोध पर बताया ‘नवीनतम स्वास्थ्य परीक्षण में सभी सामान्य पाये जाने के बाद चिकिस्क बृहस्पतिवार को छुट्टी देने को सहमत हुए लेकिन बाद में उन्हें बुधवार शाम छुट्टी देने का फैसला किया गया ।
बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रपति को घर में आराम करने की सलाह दी गई है और नियमित हृदय जांच कराने को कहा गया है । बाबर ने बताया कि जरदारी के शरीर की जितनी भी जांच की गई है उन सबके परिणाम सामान्य हैं।
धार्मिक मामलों के मंत्री खुर्शीद शाह ने कहा था कि राष्ट्रपति अपनी पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की पुण्य तिथि पर 27 दिसंबर को होने वाले समारोहों में भाग लेने के लिए समय पर स्वदेश लौटेंगे । जरदारी के गत छह दिसंबर को अचानक इलाज के लिए दुबई चले जाने से इन अटकलों ने जन्म लिया था कि वह ताकतवर सेना की ओर से बढ़ते दबाव के कारण इस्तीफा देने के कगार पर हैं। पीपीपी नेताओं ने इस बात का खंडन किया है कि जरदारी को मामूली मस्तिष्काघात हुआ था और वह पद से इस्तीफा देंगे।
राष्ट्रपति के एक करीबी सहायक ने बताया कि राष्ट्रपति को स्वस्थ होने और काम पर लौटने में कई हफ्ते लगेंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि राष्ट्रपति काफी दवाब में थे जो उनकी हालत के लिये जिम्मेदार हो सकता है ।
राष्ट्रपति के मस्तिष्काघात से पीड़ित होने या चेहरे के लकवा से पीड़ित होने की खबरों का खंडन करते हुए उनके सहायक ने कहा कि उन्हें मामूली दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें इससे उबरने में कई हफ्ते का समय लगेगा।
उनके सहायक ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति पर काफी दबाव उनकी इस स्थिति का कारण हो सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 15, 2011, 08:31