Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 20:18
इस्लामबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को आजीवन सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। इससे सम्बंधित प्रावधान शुक्रवार को पेश किए इस वर्ष के बजट में पहली बार किया गया है।
जियो न्यूज के अनुसार, दोनों नेताओं को उपलब्ध सुरक्षा, उनके पदमुक्त होने के बाद भी बरकरार रहेगी। इस बारे में एक प्रावधान 2012-13 के वार्षिक बजट में किया गया है, जिसे वित्त मंत्री हफीज शेख ने नेशनल एसेम्बली में शुक्रवार को पेश किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 20:18