Last Updated: Friday, February 15, 2013, 15:35
लाहौर : पाकिस्तान में पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर आम चुनाव में देरी करने का आरोप लगाया। पीएमएल एन के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट में ताहिर उल कादरी द्वारा चुनाव आयोग को पुनर्गठित करने की याचिका के लिये आटॉर्नी जनरल के समर्थन को देखकर लगता है कि राष्ट्रपति जरदारी आम चुनाव को टाल रहे हैं और इन्हें देर से करवाना चाहते हैं।’
सुप्रीम कोर्ट ने कादरी की उस याचिका को रद्द कर दिया जिसमें चुनाव आयोग को भंग करने की मांग की गयी थी। कोर्ट का कहना था कि कादरी इस तरह की याचिका दायर करने के लिये योग्यता सिद्ध नहीं कर पाये हैं। कोर्ट ने कादरी की कनाडाई राष्ट्रीयता पर भी सवाल उठाये थे।
शरीफ ने कहा कि अटॉर्नी जनरल द्वारा याचिका का समर्थन करवाकर जरदारी ने सिद्ध कर दिया है कि चुनावों को देर से करवाने में वह ही शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘चुनावों को देर से करवाने और चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने में जरदारी का ही हाथ है।’ यह पहला मौका है जब किसी विपक्षी नेता ने जरदारी पर सीधे उंगली उठायी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 15, 2013, 15:35