Last Updated: Saturday, March 23, 2013, 14:32

लाहौर : न्यायपालिका की चुनौती का सामना कर रहे पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह अध्यक्ष का राजनीतिक पद छोड़कर अपने पुत्र बिलावल को पार्टी का ‘मुख्य संरक्षक’ बना दिया है।
57 वर्षीय जरदारी के एक निकट सहयोगी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति जरदारी अब पीपीपी के सह अध्यक्ष नहीं हैं। पीपीपी की नीति निर्धारक मुख्य इकाई को भंग कर दिया गया है और जरदारी के पुत्र बिलावल भुट्टो जरदारी को पार्टी का प्रमुख संरक्षक चुन लिया गया है।’’
इससे पहले 24 वर्षीय बिलावल पीपीपी के अध्यक्ष थे। यह निर्णय लाहौर हाईकोर्ट के दबाव चलते किया गया जिसने जरदारी से कहा है कि उन्हें उसके उस सुझाव पर कार्य करना चाहिए कि उन्हें पीपीपी में अपना पद छोड़ देना चाहिए क्योंकि राष्ट्रपति से तटस्थ रहने की उम्मीद की जाती है। हाईकोर्ट ने इसके साथ ही राष्ट्रपति से कहा है कि वह राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त नहीं हों। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 23, 2013, 14:32