जरदारी ने रूस यात्रा रद्द की

जरदारी ने रूस यात्रा रद्द की

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अयोग्य ठहराए जाने से देश में उत्पन्न राजनीतिक संकट के चलते अपनी रूस यात्रा रद्द कर दी है। सरकार संचालित रेडियो पाकिस्तान ने कहा कि राष्ट्रपति ने नए घटनाक्रम के मद्देनजर अपनी यात्रा रद्द कर दी।

जरदारी को कल सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सम्मेलन में भाग लेने और अपने रूसी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए रूस रवाना होना था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 22:55

comments powered by Disqus