जरदारी ने वीजा समझौते पर लगाई मुहर

जरदारी ने वीजा समझौते पर लगाई मुहर

जरदारी ने वीजा समझौते पर लगाई मुहरइस्लामाबाद : पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सितंबर में भारत के साथ हुए ऐतिहासिक वीजा समझौते पर पाकिस्तानी अनुमोदन की मुहर लगा दी। इस समझौते से व्यापारियों एवं वरिष्ठ नागरिकों समेत कई तरह के यात्री लाभान्वित होंगे। पाकिस्तानी मंत्रिमंडल ने 31 अक्तूबर को इस समझौते को अनुमोदित कर दिया था।

राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने बताया कि इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के यात्रियों की यात्रा सुगम बनाना है। राजनयिक, गैर राजनयिक और सरकारी वीजा के अलावा एक दूसरे के यहां अपने रिश्तेदारों या दोस्तों या अन्य वैध उद्देश्य से जाने वाले लोगों को यात्री वीजा जारी किया जाएगा। यह वीजा अधिकतम पांच स्थानों और छह माह के लिए वैध होगा। वीजा में यह लिखा होगा कि एक बार में दूसरे के यहां ठहरने की अवधि तीन माह से अधिक नहीं होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 21, 2012, 09:19

comments powered by Disqus