Last Updated: Monday, March 12, 2012, 06:38
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने कहा है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मामले में वह संविधान के अनुसार कार्य करेंगे।
टीवी चैनल जिओ टीवी के मुताबिक गिलानी, सुप्रीम कोर्ट के स्विस अधिकारियों को पत्र लिखने के आदेश के विषय में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश में राष्ट्रपति के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को दोबारा खोलने के लिए प्रधानमंत्री को स्विस अधिकारियों को पत्र लिखने के लिए कहा था।
गिलानी ने कहा कि वह इस मामले में किसी से सलाह लेने की जगह संविधान के अनुसार कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि स्विस बैंक मामले पर कोई भी जांच संसद को निर्दिष्ट की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने आठ मार्च को राष्ट्रीय सुलह अध्यादेश (एनआरओ) पर दिए आदेश को क्रियान्वित करने के लिए गिलानी को निर्देश दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 15:17