जरदारी हमारे तेज गेंदबाज हैं: गिलानी - Zee News हिंदी

जरदारी हमारे तेज गेंदबाज हैं: गिलानी

इस्लामाबाद: सेना के साथ टकराव की स्थिति में पहुंच चुके पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को अपनी राजनीतिक टीम का ‘तेज गेंदबाज’ करार दिया।

 

सरकारी प्रसारण सेवा पीटीवी के नए खेल चैनल की शुरुआत के मौके पर गिलानी खेल जगत से जुड़े लोगों के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।

 

पाकिस्तानी महिला क्रिकेट की टीम की कप्तान सना मीर ने प्रधानमंत्री गिलानी से पूछा कि राजनीति में उनका तेज गेदबाज कौन है, तो गिलानी ने कहा, ‘आसिफ अली जरदारी।’

 

कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रमीज रजा ने गिलानी ने पूछा, ‘कई बाउंसर और यॉर्कर का सामना कर रही आपकी सरकार जावेद मियांदाद की तरह पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मार सकेगी?’
गिलानी ने उत्तर दिया, ‘बीते चार साल से हमारी स्थिति मियादाद के मुकाबले ज्यादा मुश्किलभरी है। हम चारो तरफ से हमले का सामना कर रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 08:29

comments powered by Disqus