जर्मनी में जासूसी के शक में पाक नागरिक गिरफ्तार

जर्मनी में जासूसी के शक में पाक नागरिक गिरफ्तार

बर्लिन : जर्मनी में एक पाकिस्तानी नागरिक को जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए सैन्य तकनीक से जुड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश करने का आरोप है।

संघीय अभियोजक कार्यालय ने कल बताया कि ब्रेमेन शहर के उत्तरी भाग से उमर आर. नामक एक 28 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को जर्मन गोपनियता कानून के तहत बुधवार को गिरफ्तार किया गया है।

अभियोजकों ने एक बयान में कहा कि उस पर शक है कि वह बीते वर्ष अक्टूबर महीने से पाकिस्तानी खुफिया विभाग के लिए काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि उसने एक अनुसंधान केंद्र में सहायक छात्र के तौर पर काम किया। उस पर आरोप है कि उसने सैन्य उद्देश्यों में इस्तेमाल होने वाली तकनीक से जुड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश की।

जज ने मामले में औपचारिक आरोपपत्र दाखिल होने तक इस युवक को हिरासत में भेज दिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 29, 2013, 12:33

comments powered by Disqus