जर्मनी में भारतीय छात्र पर हमला, जुबान काटी

जर्मनी में भारतीय छात्र पर हमला, जुबान काटी

बर्लिन : जर्मनी में इस्लामी अतिवादियों ने एक भारतीय छात्र के अपना धर्म बदलने से इंकार करने के बाद उस पर बड़ी बेरहमी से हमला किया। इस बेरहमी की इंतहा यह रही कि इस 24 वर्षीय युवक की जुबान काट दी गई।

बॉन शहर में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर भारतीय युवक पर उस वक्त हमला किया गया जब वह अपने आवास की ओर लौट रहा था। मशहूर पत्रिका ‘डेर स्पेगल’ के अनुसार हमलावरों ने पहले इस युवक से उसका धर्म पूछा और फिर इस्लाम स्वीकार करने के लिए दबाव बनाने लगे। इन बेरहम हमलावरों ने धमकी दी कि अगर वह इस्लाम कुबूल नहीं करेगा तो उसकी जुबान काट दी जाएगी। हमलावरों ने उसकी पिटाई की और फिर जुबान काटकर फरार हो गए। ये लोग कार में सवार थे।

इस बेरहमी का सामना करने वाले भारतीय युवक की पहचान नहीं बताई गई है। युवक ने पुलिस को बताया कि उस पर दो लोगों ने पीछे से उस समय हमला किया जब वह उन्हें अनुसना करने का प्रयास करके आगे बढ़ने लगा। पुलिस के प्रवक्ता ने युवक को लगी चोट के बारे में कोई विवरण नहीं दिया, हालांकि उन्होंने यह कहा कि पीड़ित की ओर से दी गई सूचना विश्वसनीय है। मौके से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में युवक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 27, 2012, 19:46

comments powered by Disqus