जल्द चुनाव की खातिर शरीफ करेंगे मार्च - Zee News हिंदी

जल्द चुनाव की खातिर शरीफ करेंगे मार्च

लाहौर : पाकिस्तान के इतिहास में पीपीपी नीत सरकार को सबसे भ्रष्ट प्रशासन वाली सरकार करार देते हुए विपक्षी नेता नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द चुनाव कराने की अपनी मांग के लिए दबाव डालने को लेकर एक लंबा मार्च करने को तैयार हैं।

 

शरीफ ने इस हफ्ते के शुरूआत में जल्द चुनाव कराने की मांग करते हुए कहा था कि यदि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी एक साल और सत्ता में बनी रहती है तो देश की हालत और बदतर हो सकती है। शरीफ ने पंजाब प्रांत के चिश्तियां जिले में कहा, ‘हम अगले चुनाव में जीत हासिल करेंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। सत्ता में हमारे आने से लोगों की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। इससे पहले किए गए हमारे मार्च ने स्वतंत्र न्यायपालिका को बहाल करने में मदद की थी। अब लोगों को बदलाव और क्रांति के लिए मेरे साथ आगे आना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, December 23, 2011, 08:47

comments powered by Disqus