जापान ने अपनी मिसाइलें तैनात कीं - Zee News हिंदी

जापान ने अपनी मिसाइलें तैनात कीं

तोक्यो : जापान ने इस महीने उत्तर कोरिया की रॉकेट प्रक्षेपण योजना के मद्देनजर अपनी रक्षा तैयारियों को मजबूती प्रदान करने के लिए तोक्यो में मिसाइल बैटरी तैनात करने के साथ ही इंटरसेप्टर मिसाइल ले जाने वाले विध्वंसक रवाना किये हैं।

 

उत्तर कोरिया का कहना है कि वह अपने नेता किम इल सुंग के 15 अप्रैल की 100वीं जयंती के मद्देनजर पर शांतिपूर्ण वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए 12 से 16 अप्रैल के बीच एक उपग्रह प्रक्षेपित करेगा।

 

लेकिन अमेरिका और उसके सहयोगी देशों का कहना है कि यह छद्म मिसाइल परीक्षण है और इस प्रक्षेपण से संयुक्त राष्ट्र की ओर से लगाये गए उन प्रतिबंधों का उल्लंघन होगा जिसका उद्देश्य उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम पर रोक लगाना है।

 

पेट्रियट मिसाइलों को गत शनिवार को तोक्यो क्षेत्र के तीन सैन्य अड्डों पर तैनात किया गया तथा रक्षा मंत्रालय ने तीन एजिस विध्वंसक को पूर्वी चीन समुद्र की ओर रवाना किया जिन पर तीन समुद्र आधारित इंटरसेप्टर मिसाइलें थीं।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 8, 2012, 12:42

comments powered by Disqus