जापान ने उ. कोरिया पर प्रतिबंधों को बढ़ाया - Zee News हिंदी

जापान ने उ. कोरिया पर प्रतिबंधों को बढ़ाया

 

टोक्‍यो : उत्तर कोरिया में रॉकेट लॉचिंग से पहले जापान ने इस देश के खिलाफ प्रतिबंधों को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। इससे पहले, जापान ने उत्तर कोरिया के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसमें उसने रॉकेट प्रक्षेपण के लिए पर्यवेक्षकों को भेजने का आमंत्रण दिया था क्योंकि तोक्यो और उनके सहयोगियों को लगता है कि रॉकेट प्रक्षेपण की आड़ में मिसाइल का परीक्षण किया जा रहा है। शीर्ष सरकारी प्रवक्ता ओसामू फुजीमूरा ने प्योंगयांग के जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जाक्सा) से पर्यवेक्षकों को भेजने के आमंत्रण की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रक्षेपण की निगरानी में जापानी अधिकारियों का हिस्सा लेना ठीक नहीं होगा।

 

उन्होंने कहा कि जापान ने उत्तर कोरिया से रॉकेट प्रक्षेपण नहीं करने को कहा है। प्योंगयांग ने कहा है कि संस्थापक राष्ट्रपति किम इल सुंग की 100 वीं जन्मतिथि के उपलक्ष्य में 12 से 16 अप्रैल के बीच एक उपग्रह को कक्षा में पहुंचाने के लिए वह राकेट छोड़ेगा। बहरहाल, जापान, अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने परोक्ष तौर पर मिसाइल परीक्षण की आशंका जताते हुए कहा है कि यह संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध का उल्लंघन करना होगा।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 20:29

comments powered by Disqus