जापान में 5. 8 तीव्रता का भूकंप

जापान में 5. 8 तीव्रता का भूकंप

हगातना (गुआम) : गुआम और जापान के बीच आज 5. 8 तीव्रता का भूकंप आने की खबर है।

अमेरिकी ज्योलोजिकल सर्वे ने बताया कि आज तड़के आया भूकंप हगातना से 155 मील दक्षिण पश्चिम में स्थित था । इसका केंद्र छह मील से अधिक की गहराई में था।

भूकंप से तत्काल किसी प्रकार के जानमाल की सूचना नहीं है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 12, 2012, 10:48

comments powered by Disqus