Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 08:55
टोक्यो : उत्तरी जापान में 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया लेकिन वहां पर तत्काल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है और सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 21 मिनट पर मियाको से पूर्व में 96 किलोमीटर दूर मुख्य द्वीप होंशु में आया जिसका केंद्र 9.7 किलोमीटर गहराई में था।
लगभग 30 मिनट के बाद यहां दूसरा 5.1 तीव्रता का भूकंप का झटका आया जो मियाको से 107 किलोमीटर पूर्व में केन्द्रित था। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक इसका केंद्र 37.9 किलोमीटर गहराई में था।
तोक्यो से लगभग 500 किलोमीटर दूर यह इलाका मार्च 2011 में आये भयंकर भूकंप और सुनामी के कारण भी बुरी तरह तबाह हो गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 08:55