Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 10:56
टोक्यो : जापान के ओकीनावा प्रांत में मंगलवार को अमेरिकी एफ-15 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो कर समुद्र में गिर गया लेकिन पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल आया।
वायु सेना ने प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी हवाई शक्ति का संदर्भ देते हुए कहा ‘एफ-15 विमान में समस्या उत्पन्न हुई और पायलट को ओकीनावा से करीब 110 किमी दूर पूर्व में प्रशांत महासागर के उपर विमान से बाहर निकलना पड़ा।’ बयान में कहा गया है ‘अमेरिका और जापानी बचाव दल पायलट को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। वह विमान से तो सुरक्षित निकल गया और अब बचाव दल के संपर्क में है।’ बयान के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
जापानी तटरक्षक ने कहा कि वह बचाव अभियान में जुटा है। एक अधिकारी ने बताया कि मदद के लिए संदेश मिलते ही विमान और गश्ती पोत मौके पर भेज दिये गए हैं।
ओकीनावा जापान में बड़ी संख्या में अमेरिकी सैन्य बलों को रखने के लिए तैयार नहीं है। वहां अपराध, शोरगुल और दुर्घटना के खतरे के चलते उनके ठिकानों पर अक्सर तनाव हो जाता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 10:56