Last Updated: Monday, July 22, 2013, 00:23
ज़ी मीडिया ब्यूरोटोक्यो : जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो अबे को जापानी संसद के उच्च सदन के लिए रविवार को हुए मतदान में बड़ी जीत मिली है। इस जीत के साथ ही राजनीतिक रूप से अस्थिर जापान में स्थिरता का नया दौर शुरू होगा।
विश्लेषकों की राय में इस जीत का अर्थ संसद के दोनों सदनों पर सरकार का नियंत्रण होगा और पिछले छह प्रधानमंत्रियों के छोटे-छोटे कार्यकाल के दौरान विधाई कार्यों में जो समस्याएं आईं हैं वह समाप्त हो जाएंगी। यह जीत अबे को मजबूत बनाएगी जिससे वह जापान को पिछले दो दशक की आर्थिक मंदी से निकालने के लिए आवश्यक और मुश्किल ढांचागत सुधार कर सकेंगे।
अबे के लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उपराष्ट्रपति मसाहिको कोमुरा ने राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके से कहा, `मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा (बहुमत) ऐसी राजनीति चाहता है जो निर्णय ले सके और वे राजनीति में स्थिरता चाहते हैं। एनएचके के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में कहा गया था कि एलडीपी और उसके सहयोगी न्यू कोमितो को 121 में से कम से कम 71 सीटें मिलेंगी।
First Published: Monday, July 22, 2013, 00:23