जापान में तेज भूकंप, चेतावनी जारी - Zee News हिंदी

जापान में तेज भूकंप, चेतावनी जारी

टोक्यो : जापान में बुधवार को भूकम्प के तगड़े झटके के बाद देश के उत्तरपूर्वी तट पर हल्की सुनामी आयी जिसके बाद चेतावनी जारी कर वहां के निवासियों को सुरक्षित जगह जाने को कहा गया।

 

होक्कादो द्वीप से करीब 210 किलोमीटर दूर आये भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 आंकी गयी जिसके कारण दस सेंटीमीटर उंची लहरें उठीं।

 

जापान के मौसम विभाग ने शुरू में कहा था कि सुनामी की लहरें 50 सेंटीमीटर उंची हो सकती हैं लेकिन अमेरिकी मानीटर ने कहा कि इससे बड़ा खतरा नहीं है ।

 

पिछले साल 11 मार्च को 9.0 की तीव्रता वाले भूकम्प के बाद आयी विनाशकारी सुनामी ने जापान में काफी नुकसान पहुंचाया था और फुकूशिमा परमाणु संयत्र को भी नुकसान पहुंचा था । क्योदो संवाद समिति ने बताया कि आज के भूकम्प से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है ।

 

मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी कि सुनामी होक्कादो के तट पर कुर्ली द्वीपों तक जा सकती है जिस पर दूसरे विश्वयुद्ध के बाद से रूस का नियंत्रण है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 14, 2012, 18:28

comments powered by Disqus