Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 03:21
टोक्यो: जापान में मार्च में भूकंप और सुनामी से प्रभावित हुए क्षेत्र के नजदीक गुरुवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया । इसमें किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है और न ही सुनामी की कोई चेतावनी जारी की गई है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि समुद्र के भीतर स्थानीय समय के मुताबिक सुबह चार बजकर 24 मिनट पर आया यह भूकंप इवाकी से 64 किलोमीटर और सेंदई से 112 किलोमीटर दूर 37 किलोमीटर की गहराई पर पर केन्द्रित था।
मार्च के महीने में 9.0 की तीव्रता के भूकंप और सुनामी के चलते इन दोनों शहरों में लगभग 20 हजार लोगों की मौत हुई थी ।
यह इलाका फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के भी नजदीक है जो मार्च में आपदा की चपेट में आ गया था । इस संयंत्र से हवा, मिट्टी और समुद्र में विकिरण फैल गया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 08:53