जापानी बुजुर्ग ने शुरू की एवरेस्ट पर चढ़ाई

जापानी बुजुर्ग ने शुरू की एवरेस्ट पर चढ़ाई

टोक्यो (क्योदो) : माउंट एवरेस्ट की शिखर तक पहुंचने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का खिताब पाने की इच्छा लिए जापान के एक 80 वर्षीय पर्वतारोही ने एवरेस्ट चढ़ाई अभियान की शुरुआत की है। इस पर्वतारोही के प्रबंधक कार्यालय ने आज बताया कि अगर सब कुछ योजनानुसार चला तो युइचिरो मिउरा 24 मई को दुनिया के इस सबसे उंचे शिखर पर पहुंचकर नेपाल के पर्वतारोही मिन बहादुर शेरचान का रिकार्ड तोड़ देंगे।

वर्ष 2008 में शेरचान ने 76 वर्ष की उम्र में एवरेस्ट पर चढ़ाई कर एक नया रिकार्ड कायम किया था। इस बीच खबर है कि नेपाली पर्वतारोही भी अपने खिताब को बचाने के लिए 81 वर्ष की उम्र में इस पर्वत चोटी को लांघने की कोशिश में जुटे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 17:43

comments powered by Disqus