जिंताओ बोले, लड़ाई को तैयार रहे चीनी नौसेना - Zee News हिंदी

जिंताओ बोले, लड़ाई को तैयार रहे चीनी नौसेना

बीजिंग/वाशिंगटन : चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ ने देश की नौसेना से अपील की है कि वह विश्व शांति की रक्षा के प्रयासों के तहत सैन्य लड़ाई और नौसेना के आधुनिकीकरण के लिए तैयार रहे। जिंताओ ने अपने भाषण में कहा कि नौसेना को अपने आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को तेज करना चाहिए और सैन्य लड़ाई के लिए तैयारी करे ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा और विश्व शांति में महती योगदान दे सकें।

 

दूसरी तरफ, अमेरिका में भारत की राजदूत निरुपमा राव का कहना है कि बीजिंग के साथ पिछले दो दशकों से जारी द्विपक्षीय वार्ता को मजबूत करने के बीच भारत, चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति को लेकर सतर्क है। मंगलवार को वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी राव के भाषण में कहा गया कि पिछले दो दशकों से हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और द्विपक्षीय वार्ता को तेज किया है। लेकिन साथ-साथ हम चीन की बढ़ती सैन्य क्षमता, तेजी से होते सैन्य आधुनिकीकरण और उसकी बढ़ती पहुंच को लेकर भी सतर्क हैं।

 

उधर, चीन की सैन्य शक्ति बढ़ने को लेकर अमेरिका में बढ़ती बेचैनी के बीच वाशिंगटन ने कहा है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में उसकी रूचि किसी खास देश को लक्ष्य बनाना नहीं, बल्कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम रखना है। पेंटागन के प्रेस सचिव जार्ज लिटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘अमेरिका एशिया प्रशांत क्षेत्र को शीर्ष प्राथमिकता के तौर पर देखता है। हमारी नीति इस क्षेत्र पर ध्यान केन्द्रित करना है, किसी खास देश को लेकर नहीं।’

 

लिटिल ने कहा कि जहां तक चीन की बात है, तो उन्हें सैन्य क्षमताएं और योजना अमेरिका की तरह विकसित करने का अधिकार है और हम फिर से चीन की ओर से पारदर्शिता की मांग करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 8, 2011, 12:27

comments powered by Disqus