जिंदल होंगे रिपब्लिकन गवर्नर इकाई के अध्यक्ष

जिंदल होंगे रिपब्लिकन गवर्नर इकाई के अध्यक्ष


वाशिंगटन : अमेरिकी राज्य लुसियाना में भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल अगले साल रिपब्लिकन गवर्नर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हो सकते हैं। इस पद पर उन्हें नियुक्त करने का उद्देश्य यह है कि वह अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए सम्भावित रिपब्लिकन उम्मीदवार के रूप में जनता की नजर में रह सकें।

स्थानीय समाचार-पत्र `टाइम्स पिकायुन` में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष वर्जीनिया के गवर्नर बॉब मैक्डोनेल हैं। जिंदल वर्ष 2013 में एसोसिएशन के अध्यक्ष बनेंगे और उसके बाद न्यू जर्सी के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी इसके अध्यक्ष होंगे, जो रिपब्लिकन पार्टी के एक अन्य संभावित उम्मीदवार हैं।

समाचार पत्र के अनुसार, यदि नवम्बर में होने वाले चुनाव में बराक ओबामा फिर जीत जाते हैं तो रिपब्लिकन गवर्नर्स एसोसिएशन जिंदल व क्रिस्टी को राष्ट्रपति ओबामा के दूसरे कार्यकाल के दौरान रिपब्लिकन विचारों को प्रचारित करने की जिम्मेदारी सौंपेगा।

चुनाव में यदि रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी निर्वाचित होते हैं तो रिपब्लिकन गवर्नर्स एसोसिएशन नए राष्ट्रपति के एजेंडा के लिए नीति सलाहकार के रूप में काम करेगा। मीडिया में हालांकि इसका प्रोफाइल कमजोर होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 13:16

comments powered by Disqus