Last Updated: Monday, June 11, 2012, 13:26

ज़ी न्यूज ब्यूरो
दुबई: अलकायदा के नंबर दो आतंकी अबू याह्या लीबी मामले में अलकायदा ने उसके जिंदा होने का दावा किया है। अलकायदा से जुड़ी दो वेबसाइट ने इस बात का दावा किया है कि लीबी जिंदा है और उसका वीडियो जल्द ही जारी किया जाएगा। अंसार और अलफिदा वेबसाइट द्वारा इस संदेश को वेबसाइट पर प्रकाशित कर उसके जिंदा होने का दावा किया गया है।
गौरतलब है कि अभी कुछ ही दिन पहले लीबी के ड्रोन हमले में मारे जाने की खबर आई थी। अल लीबी पाकिस्तान के कबायली इलाकों में आतंकी गतिविधियों के संचालन को देखता था और क्षेत्रीय समूहों से संपर्क कायम रखता था।
लीबियाई नागरिक लीबी को अलकायदा का प्रभावशाली कमांडर माना जाता रहा और वह 2005 में अफगानिस्तान के बगराम एयर बेस स्थित जेल से नाटकीय तरीके से भाग निकला था। उसे वर्ष 2002 में नाटो बलों द्वारा तालिबान शासन को उखाड़ देने के बाद पकड़ा गया था।
वह पिछले साल अगस्त में उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी मिसाइल हमले में एक और लीबियाई नागरिक आतियाह अब्दुल रहमान के मारे जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क का उप नेता बन गया था। इससे पहले भी दिसंबर 2009 में दक्षिणी वजीरिस्तान में ड्रोन हमले में लीबी के मारे जाने की खबर आई थी।
First Published: Monday, June 11, 2012, 13:26