Last Updated: Monday, May 21, 2012, 14:19
लंदन : एक अभूतपूर्व कदम के तहत, जिम्बाब्वे के 170 से अधिक सांसद और संसदीय कर्मचारी जनता के समक्ष उदाहरण पेश करने के लिए खतना कराएंगे और खुद को एचआईवी: एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाएंगे।
‘डेली टेलीग्राफ’ ने खबर दी कि एचआईवी :एड्स के अद्वितीय अभियान के तहत नेता इस बीमारी के लिए परीक्षण कराएंगे और अगर इस रोग के लक्षण पाये जाते हैं तो सलाह मशविरा लेंगे।
खबर के अनुसार, जिम्बाब्वे के सांसदों की ओर से एचआईवी और एड्स के खिलाफ पिछले सप्ताह अभियान शुरू होने के बाद यह घोषणा की गई है। इस अफ्रीकी देश में एचआईवी संक्रमण की दर 15 फीसदी है।
सभी 150 पुरूष सदस्यों ने खतना कराने के लिए प्रतिबद्धता जताई है जबकि महिला सदस्य अपने पति या पुरूष मित्र को इस प्रक्रिया से गुजरने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।
इस संगठन के अध्यक्ष ब्लेसिंग चेबुंदो ने कहा कि इस अभियान से जुड़े सदस्य अपने संसदीय क्षेत्रों में भी एचआईवी और एडस के बारे में जागरूकता फैलाएंगे।
उन्होंने कहा कि कई सांसदों ने इस कदम का विरोध किया क्योंकि अगर वे आगे नहीं आए तो यह अटकलें लगेंगी कि वे संक्रमित हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 19:49